January 5, 2025

New Delhi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने चैत्र शुक्लादि, उगादि, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “चैत्र शुक्लादि, उगादि, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

ये वसंत ऋतु और भारतीय नववर्ष का स्वागत करने वाले अवसर हैं। हमारे देश के विभिन्न भागों में मनाए जाने वाले ये त्योहार शांति, सद्भाव और सहिष्णुता के संदेश का प्रसार करते हैं। ये त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति और विरासत के प्रतीक हैं। हम इन अवसरों पर प्रकृति के प्रति अपना आभार भी व्यक्त करते हैं।

मेरी कामना है कि ये त्योहार सभी के लिए खुशियां और समृद्धि लाएं तथा हमें अधिक उत्‍साह के साथ अपने राष्‍ट्र के विकास के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करें।”

वहीं उपराष्ट्रपति ने भी उगादि, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा-

“मैं सभी देशवासियों को चैत्र शुक्लादि, उगादि, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और स्नेहिल शुभकामनाएं देता हूं।

विभिन्न नामों से मनाए जाने वाले किंतु अपने केंद्र में हर्षोल्लास को समाहित किए हुए ये सभी त्योहार हमारे विविधता संपन्न राष्ट्र के अलग-अलग कोनों में पारंपरिक रूप से नए साल के शुभारंभ के प्रतीक हैं। ये पर्व सकारात्मक ऊर्जा, नव-आशा, समृद्धि और नवीनता के परिचायक हैं। आइए, प्रसन्नता का संदेश लिए इन उत्सवों के बीच हम विविधता में एकता की उस भावना को सुदृढ़ करें जो भारत के बुनियादी ताने-बाने को परिभाषित करती है।

मेरी मंगलकामना है कि यह नव-वर्ष सभी के जीवन में समृद्धि, आनंद और आरोग्य लेकर आए।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!