December 15, 2024

भारतवासियों के लिए दीवाली पर इससे बढ़िया गिफ्ट और क्या होगा। दीवाली के पूर्व संध्या पर इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने अब तक के सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी एमके-3 को लॉन्च किया। ISRO आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से शनिवार मध्य रात्रि पर GSLV MK-3 रॉकेट प्रक्षेपित किया। यह राकेट अपने साथ 36 उपग्रह ले गया। इन सभी उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया गया है।

सबसे भारी रॉकेट एलवीएम3 के सफल प्रक्षेपण पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष एजेंसियों/संगठनों जैसे एनएसआईएल, इन-स्पेस और इसरो को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“वैश्विक कनेक्टिविटी के लिए 36 वन वेब सैटेलाइट्स के साथ हमारे सबसे भारी प्रक्षेपण यान एलवीएम3 के सफल प्रक्षेपण पर एनएसआईएल, इन-स्पेस और इसरो को बधाई। एलवीएम3 आत्मनिर्भरता की अनूठी मिसाल है और वैश्विक कमर्शियल लॉन्च सेवा बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त को ये बढ़ाता है।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!