December 15, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के लुंबिनी में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर एंड मेडिटेशन हॉल में आयोजित 2566वें बुद्ध जयंती समारोह में सोमवार को भाग लिया। उनके साथ नेपाल के प्रधानमंत्री माननीय शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी डॉ. आरजू राणा देउबा भी इस समारोह में उपस्थित थीं।

वहां उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में नेपाल के माननीय संस्कृति, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री प्रेम बहादुर अले, जोकि लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट (एलडीटी) के अध्यक्ष भी हैं, लुंबिनी के माननीय मुख्यमंत्री श्री कुल प्रसाद केसी, एलडीटी के उपाध्यक्ष आदरणीय मेतैय्या शाक्य पुट्टा और नेपाल सरकार के कई मंत्री शामिल थे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बुद्ध जयंती के पावन अवसर के क्रम में सोमवार को राजकीय दौरे पर लुम्बिनी, नेपाल पहुंचे। प्रधानमंत्री के रूप में श्री मोदी की यह नेपाल की पांचवी और लुम्बिनी की पहली यात्रा है।

इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया, संबोधन की शुरुआत नेपाल की राष्ट्रीय भाषा में की। दोनों प्रधानमंत्रियों ने वहां उपस्थित भिक्षुओं, बौद्ध विद्वानों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों सहित लगभग 2500 लोगों को संबोधित किया।

इस मौके पर दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर हुआ।

क्रमांकसमझौता ज्ञापन का नाम
1.भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) और लुंबिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के बीच बौद्ध अध्ययन के लिए डॉ. अम्बेडकर चेयर की स्थापना पर समझौता ज्ञापन
2.भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) और सीएनएएस, त्रिभुवन विश्वविद्यालय के बीच भारतीय अध्ययन के आईसीसीआर चेयर की स्थापना पर समझौता ज्ञापन
3.भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) और काठमांडू विश्वविद्यालय (केयू) के बीच भारतीय अध्ययन के आईसीसीआर चेयर की स्थापना पर समझौता ज्ञापन
4.काठमांडू विश्वविद्यालय (केयू), नेपाल और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी-एम), भारत के बीच सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन
5.काठमांडू विश्वविद्यालय (केयू), नेपाल और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटीएम), भारत के बीच समझौता पत्र (एलओए) [स्नातकोत्तर (मास्टर) स्तर पर संयुक्त डिग्री कार्यक्रम के लिए]
6.अरुण 4 परियोजना के विकास और कार्यान्वयन के लिए एसजेवीएन लिमिटेड और नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) के बीच समझौता
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!